बोतल में भँवर बनाने का प्रयोग
समुद्र या नदी में बनने वाले भँवर तो आपने भी देखें होंगे। पर अगर बच्चों को बताना हो कि ये क्या होता है या कैसे बनता है तो मुश्किल काम है। …….. जी नहीं, बहुत आसान है। भँवर बनाने के लिए चाहिए 1.5लीटर की क्षमता वाली पानी की दो लम्बी बोतलें, टेप और थोड़ा पानी बस । आगे क्या करना है, यह तो वीडियो देखकर ही पता चलेगा। तो आइए, इस प्रयोग को कर के देखते हैं, और समझने की कोशिश करते हैं कि भँवर कैसे और क्यों बनते हैं?