विद्याभारती E पाठशाला
Lesson 1 ( विद्याभारती परिचय)
•••••••••••••••••••••••
बालक ही हमारी आशाओं का केंद्र है. वही हमारे देश, धर्म एवं संस्कृति का रक्षक है. उसके व्यक्तित्व के विकास में हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का विकास निहित है. आज का बालक ही कल का कर्णधार है. बालक का नाता भूमि एवं पूर्वजों से जोड़ना, यह शिक्षा का सीधा, सरल तथा सुस्पष्ट लक्ष्य है. शिक्षा और संस्कार द्वारा हमें बालक का सर्वांगीण विकास करना है।
आज के विषय👇
1-विद्याभारती परिचय
2- वार्षिक दैनंदिनी
•••••••••••••••••••••••
● प्रकरण से संबंधित pdf के लिए लिंक पर clik करे👇
(विषय की PPT एवं PDF लिंक पर क्लिक करने पर मिलेगी उसका अध्ययन कीजिये)
•••••••••••••••••••••••
● प्रकरण से संबंधित video देखने के लिए लिंक पर clik करे।👇
( विषय की स्पष्टता हेतु इस लिंक में दिये गए वीडियो को ध्यान से देखिये )
•••••••••••••••••••••••
● आज के विषय में आपको क्या समझ मे आया उसकी जांच के लिए नीचे दी गई QUIZ की लिंक पर click कर उत्तर दीजिये (लिंक रात्रि 8 बजे खुलेगी)।👇
https://forms.gle/W8a19LA636ohM1oQ8
•••••••••••••••••••••••
नोट – प्रतिदिन प्रकरण के साथ आ रहे प्रश्नोत्तर एवं फीडबैक फॉर्म को अवश्य भरे । प्रतिदिन की प्रश्नोत्तरी 5 अंकों की होगी।
•••••••••••••••••••••••
राकेश शर्मा
(निदेशक)
विद्याभारती E पाठशाला