Home
विद्याभारती E पाठशाला
विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के माध्यम से विद्याभारती E पाठशाला का संचालन 4 वर्षों से निरंतर चल रहा है | विद्याभारती के योग्य आचार्यों एवं शिक्षाविदों के सहयोग से उत्तम शिक्षण सामग्री का प्रकाशन समस्त विद्यार्थियों एवं आचार्यों की सहायता हेतु किया जाता है |
विद्याभारती E पाठशाला का प्रयास है शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तक वर्चुअल क्लास के माध्यम से शैक्षिक सामग्री का संप्रेषण एवं अधिगम के वातावरण को विस्तृत स्वरुप प्रदान करना |
विद्याभारती E पाठशाला का संचालन सोशल मीडिया के विविध प्लेटफोर्म पर किया जाता है जैसे –
- Google Classroom
- Facebook Page
- Telegram
- Website
Google Classroom पर प्रान्त के अनुसार एक्टिव क्लास है जिनके माध्यम से प्रतिदिन प्रातः 6 बजे सभी को सामग्री भेजी जाती है जिसमे शैक्षिक सामग्री PPT,PDF एवं वीडियो भेजे जाते है | इसके अतिरिक्त Facebook एवं Telegram पर भी सामग्री भेजने की व्यवस्था है | Whatsapp ग्रुप पर बड़ी संख्या में प्रांतानुसार समूह में सामग्री भेजने का कार्य प्रतिदिन किया जाता है|
विद्याभारती E पाठशाला के विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है अभी तक सभी माध्यम से हजारों विद्यर्थियों की संख्या हो गई है।
आइये सहभागी बनिए..आप और हम सब मिलकर शिक्षा संबंधी सुझावों, सामग्री आदि का विचार करेंगे… कृपया प्राप्त सामग्री को विद्यालय के सभी आचार्यों से साझा अवश्य कीजिये।